On the social media, the wedding card of Mukesh Ambani's son is getting discussed. It is being said that who got this card, then it became richer .Yes Akash Ambani's wedding date is not known, but according to the news on the Internet, the discussion of his wedding card has definitely started. Watch this video to know about Akash Ambani wedding invitation card.
सोशल मीडिया पर मुकेश अंबानी के बेटे की शादी के कार्ड के चर्चे हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि जिसे ये कार्ड मिल गया वो तो समझो आमीर हो गया | दरअसल, ये कार्ड किसी आम इंसान के लिए नहीं बना है, ये मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी के लिए। जी हां आकाश अंबानी की शादी की तारीख तो पता नहीं है, लेकिन इंटरनेट पर चल रही खबरों के मुताबिक उनके शादी के कार्ड की चर्चाएं जरूर चल पड़ी है | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |